गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए हाफ मैराथन आयोजित
गुरुग्राम, गिरीश सैनी । युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के खेल विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया।
बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के खिलाफ शपथ दिलाई। बतौर विशिष्ट अतिथि ऑनलाइन माध्यम से नशा मुक्त समाज आंदोलन -अभियान कौशल का के राष्ट्रीय संयोजक अक्षय कांत जुड़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जीयू कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने हाफ मैराथन दौड़ में भाग ले रहे उत्साही युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ जीयू परिसर से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों से होते हुए वापस गुरुग्राम विवि परिसर में समाप्त हुई।
इस हाफ मैराथन दौड़ में लगभग 250 रनर्स ने हिस्सा लिया। ऑनलाइन माध्यम से जुड़े मुख्य अतिथि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। युवा देश के विकास की नींव होते हैं, परन्तु दुर्भाग्यवश युवा नशा करके अपने व्यक्तित्व, परिवार व समाज को क्षति पहुंचा रहे हैं। अतः वर्तमान पीढ़ी को नशा से बचाना हमारा कर्तव्य है। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने नशामुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह नशा मुक्ति अभियान के साथ जुड़े और संपूर्ण योगदान दे। इस मौके पर जीयू के अधिकारी, प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।