इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस पर एमडीयू में सुख सृजन कार्यशाला आज से होगी शुरू

हैप्पीनेस थ्रू एक्सप्रेसिव आर्ट, म्यूजीकल एक्सप्रेशन व क्रिएटिव सेल्फ एक्सप्रेशन को समर्पित रहेगी।

इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस पर एमडीयू में सुख सृजन कार्यशाला आज से होगी शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के मनोविज्ञान विभाग तथा हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के संयुक्त तत्वावधान में 20 मार्च को इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाया जाएगा। 20 से 22 मार्च तक हैप्पीनेस के विविध रंगों की अभिव्यक्ति कार्यशाला श्रृंखला- सुख सृजन का आयोजन किया जाएगा, जिसके ब्रोशर का लोकार्पण कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया।

 

मनोविज्ञान विभागाध्यक्षा प्रो. अंजली मलिक ने इस तीन दिवसीय सुख सृजन कार्यशाला बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हैप्पीनेस की सृजनात्मक अभिव्यक्ति इस कार्यशाला श्रृंखला का उद्देश्य है। 20 मार्च को सुख सृजन कार्यशाला में हैप्पीनेस थ्रू एक्सप्रेसिव आर्ट को समर्पित रहेगा। 21 मार्च को हैप्पीनेस थ्रू म्यूजीकल एक्सप्रेशन तथा 22 मार्च को हैप्पीनेस थ्रू क्रिएटिव सेल्फ एक्सप्रेशन सुख सृजन कार्यशाला होगी।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मनोविज्ञान विभाग तथा हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री की इस सुख सृजन कार्यशाला पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के तनाव भरे समय में प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत है हैप्पीनेस। विशेष रूप से विद्यार्थियों को इस प्रतिस्पर्धात्मक युग से सृजनात्मक ढंग से खुशी की अभिव्यक्ति का मंच ये सुख सृजन कार्यशाला प्रदान करेगा।

 

सुख सृजन हैप्पीनेस कार्यशाला ब्रोशर लोकार्पण समारोह में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, रजिस्ट्रार डा. कृष्णकांत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अंजलि मलिक, हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री प्रभारी प्रोफेसर प्रो. दीप्ति हुड्डा, मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक- प्रो. शालिनी सिंह, प्रो. सर्वदीप कोहली, डा. बिजेन्द्र अहलावत, डा. शशि रश्मि, डा. बिन्दु सहित रंग महोत्सव के इवेंट संयोजक प्राध्यापकगण प्रो. हरीश कुमार, प्रो. विमल, संजय कुमार, निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी मौजूद रहे। यह सुख सृजन कार्यशाला सीडीओई भवन के कांफ्रेंस हाल में आयोजित की जाएगी।