होलिस्टिक हेल्थ व हैप्पीनेस को प्रोत्साहन देने के लिए हैप्पीनेस सर्वे एक महत्वपूर्ण पहलः प्रो. दीप्ति हुड्डा

मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने गांव काहनौर में ग्रामीणों से किया संवाद।

होलिस्टिक हेल्थ व हैप्पीनेस को प्रोत्साहन देने के लिए हैप्पीनेस सर्वे एक महत्वपूर्ण पहलः प्रो. दीप्ति हुड्डा

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के मनोविज्ञान विभाग तथा हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को समीपवर्ती ग्राम काहनौर में मानसिक स्वास्थ्य, वेलबींग तथा हैप्पीनेस सर्वे का कार्य आउटरीच एक्टिविटी के तहत किया गया। विभाग के विद्यार्थियों ने गांव काहनौर में घूम-घूमकर 500 लोगों से संपर्क कर, उनसे संवाद किया और सर्वे प्रश्नावली भरवाई।

 

विभागाध्यक्ष प्रो. अंजलि मलिक ने कहा कि स्वास्थ्य के मानसिक आयाम तथा हैप्पीनेस मन: स्थिति के आकलन के लिए ये आउटरीच एक्टिविटी करवाई गई। इस आउटरीच एक्टिविटी की संयोजिका तथा हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री की प्रभारी प्रोफेसर डा. दीप्ति हुड्डा ने कहा कि इस सर्वे द्वारा सृजित सूचना का विश्लेषण कर फालोअप भी किया जाएगा। समाज में होलिस्टिक हेल्थ तथा हैप्पीनेस को प्रोत्साहन देने में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। सहायक प्रोफेसर डा. बिन्दु अहलावत ने इस एक्टिविटी में समन्वयक का दायित्व निर्वहन किया। इस दौरान मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका प्रो. सर्वदीप कोहली सहित शोधार्थी व विद्यार्थी मौजूद रहे।