हरियाणा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न: जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार
रोहतक जिला में लगभग 66 प्रतिशत से अधिक रहा मतदान प्रतिशत, महम में सर्वाधिक, जबकि रोहतक में सबसे कम मतदान प्रतिशत।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला में हरियाणा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव में लगभग 67.6 प्रतिशत दर्ज किया गया तथा जिला में विधानसभा चुनाव में लगभग 66.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। महम विधानसभा में सबसे ज्यादा 74.2 प्रतिशत, जबकि रोहतक विधानसभा में सबसे कम 59.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। गढ़ी-सांपला-किलोई में 66.9 प्रतिशत तथा कलानौर में 64.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे तथा सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग के माध्यम से दिनभर मतदान प्रक्रिया की निगरानी की गई। चिन्हित किए गए 148 क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पेट्रोलिंग पार्टिंया भी तैनात की गई थी। जिला में 13 केंद्रीय सशस्त्र बल की कंपनियां, 1800 पुलिस के जवान व 1100 होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे।
उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार जिला में 5 पिंक बूथ स्थापित किए गए थे, जिन्हें केवल महिला स्टाफ द्वारा संचालित किया गया। महम में बूथ संख्या 171, गढ़ी-सांपला-किलोई में बूथ संख्या 105, रोहतक में बूथ संख्या 25 व 27 तथा कलानौर में बूथ संख्या 47 का संचालन महिलाओं ने किया। जिला में 8 मॉडल बूथ स्थापित किए गए थे। महम में बूथ संख्या 186 व 188, गढ़ी-सांपला-किलोई में बूथ संख्या 100 व 102, रोहतक में बूथ संख्या एक व 91 तथा कलानौर में बूथ संख्या 66 व 67 मॉडल बूथ बनाए गए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि इसी तरह जिला में पांच बूथ ऐसे स्थापित किए गए थे, जिनका संचालन केवल युवा स्टाफ द्वारा किया गया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर स्थापित किए गए सेल्फी प्वाइंट भी विशेषकर युवाओं, महिलाओं तथा पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। महिलाएं पारम्पकि वेशभूषा में समूहों में मतदान केंद्रों पर पहुंचती नजर आई। मतदान संपन्न होने के उपरांत सभी मतदान पार्टियों ने अपने-अपने स्थलों पर वापिस पहुंचकर चुनाव सामग्री व ईवीएम जमा करवाई, जिन्हें स्ट्रोंग रूम में नियमानुसार सील कर दिया गया। स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा के लिए तीन शिफ्टों में विधानसभा अनुसार डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। आयोग के निर्देशानुसार 8 अक्तूबर को मतगणना होगी।