एमडीयू में उत्साह पूर्वक मनाया हरियाणा दिवस

एमडीयू में उत्साह पूर्वक मनाया हरियाणा दिवस

रोहतक, गिरीश सैनी।  एमडीयू में शुक्रवार को हरियाणा दिवस समारोह फैकल्टी क्लब में उत्साह पूर्वक मनाया गया। 

छात्र कल्याण विभाग, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट तथा एमडीयू टीचर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजितहरियाणा दिवस कार्यक्रम हरियाणवी लोक संस्कृति तथा हरियाणवी खानपान पर केन्द्रित रहा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यक्रमकी अध्यक्षता की। मदवि की प्रथम महिला एवं भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रममें शिरकत की। 

डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस.  मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, मॉडल स्कूल रोहतक की प्राचार्या डा. अरूणा तनेजा, सुपवा की कुलसचिव डा. गुंजन मलिक मनौचा, पं बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ध्रुव चौधरी, प्रो. ज्योसना सेन, प्रो. सुमित सचदेवा, डा. अरविन्द दहिया, डा. समीर अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

प्रतिष्ठित उद्योगपति राजेश जैन बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। राजेश जैन ने हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंदेते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश उल्लेखनीय आर्थिक प्रगति कर रहा है। 

मुख्य अतिथि डा. शरणजीत कौर ने हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश में अमन, प्यार-प्रेम, सामाजिक सद्भाव के लिएमंगल कामना की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हरियाणा की चहुंमुखी विकास यात्रा में एमडीयू प्रभावीयोगदान देता रहा है तथा भविष्य में भी योगदान देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत को प्रतिष्ठापितकरते हुए एमडीयू में हरियाणा हेरीटेज विलेज के स्थापना कार्य को मूर्त रूप दिया जाएगा। कुलपति ने आईएचटीएम के प्राध्यापकों तथाविद्यार्थियों की टीम को राष्ट्रीय मिलेट्स प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी। 

कार्यक्रम में स्वागत भाषण निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने दिया। मंच संचालन प्रतिष्ठित लोक संस्कृति कर्मी तथा सेवानिवृतनिदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। प्रो. दिव्या मल्हान ने भी काव्यात्मक प्रस्तुति दी। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ज्योति चौहान ने मधुर हरियाणवी गीत से हरियाणा दिवस कार्यक्रम का आगाज किया। डा. मुकेश वर्मा ने सुंदरगजल तथा हरियाणवी गीत प्रस्तुत किया। विवि तथा संबद्ध महाविद्यालयों की छात्राओं ने हरियाणा के विवाह की रस्मों पर आधारितलोक गीत प्रस्तुत किए। प्रतिष्ठित लोक गायक सोमवीर ने रागनी तथा हरियाणवी गीतों से खूब लुभाया। सांस्कृति कार्यक्रम में हरियाणाकी सांस्कृतिक झलक दिखी। 

रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने हरियाणा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये दिन एकविशेष दिन है। टीचर्स क्लब सचिव डा. सोनू व निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने भी संबोधन किया। 

इस दौरान डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, प्रॉक्टर प्रो. राजेश पूनिया, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, डीन एजुकेशन प्रो. आरपी गर्ग, डीन इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी प्रो. सोनिया सहित विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी, विद्यार्थी, सेवानिवृत प्रोफेसर डा. राजकुमार, मीडिया कर्मी, डा. पवन मलिक, आमंत्रित अतिथि मौजूद रहे।