हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया बाल देखरेख संस्थाओं का दौरा

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया बाल देखरेख संस्थाओं का दौरा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा प्रवीन जोशी ने जिला में बच्चों की देखभाल कर रहे संस्थाओं का दौरा कर इन संस्थाओं में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाल संस्था संचालकों से कहा कि वे बाल हित के प्रति संवेदनशील व बाल अधिकारों के प्रति जागरूक रहे। उन्होंने सर्वप्रथम जन सेवा संस्था भिवानी रोड स्थित बाल गृह का दौरा किया, जिसमें फिलहाल 22 विशेष बच्चे रह रहे हैं। इसके पश्चात उन्होंने लखीराम आर्य व जगन्नाथ आश्रम का दौरा किया। उन्होंने इन संस्थाओं में रह रहे बच्चों से बातचीत कर उन्हें जीवन में अच्छे इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इन संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा संचालकों को निर्देश दिए कि वे संस्थाओं में कार्यरत स्टाफ के हर सदस्य की पुलिस जांच कराये, संस्था में लगाए गए सभी कैमरे दुरूस्त रखें तथा संस्था में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड दर्ज करें।

इस दौरान आयोग से गणेश कुमार, सदस्य मांगेराम, महक भारद्वाज, शशिकांत व सलाहकार दिनेश शर्मा, जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा आशा आहूजा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप, बाल संरक्षण अधिकारी मोनी व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।