हरियाणा विवि कैंपसः आईजीयू, सीबीएलयू और बीपीएसएमवी को मिले कुलसचिव।
जेसी बोस विवि के कुलपति को मिला सेवा विस्तार।
रोहतक, गिरीश सैनी। प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों की प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर रुख अपनाए हुए है।
इसी कड़ी में वीरवार को हरियाणा के महामहिम राज्यपाल एवं सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों में कुलसचिव के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा राजभवन द्वारा जारी अधिसूचना के तहत चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी, सिरसा के कंप्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत प्रो. दिलबाग सिंह इंदिरा गांधी विवि, मीरपुर के नए कुलसचिव होंगे। एक अन्य आदेश के तहत, भगत फूल सिंह महिला विवि, खानपुर कलां के कॉमर्स विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. भावना शर्मा को तुरंत प्रभाव से चौ. बंसी लाल विवि, भिवानी का कुल सचिव नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम के साइकोलॉजी विभाग में कार्यरत प्रो. शिवालिक यादव भगत फूल सिंह महिला विवि, खानपुर कलां के नए कुलसचिव होंगे। उनके नियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
इसके अलावा, हरियाणा राजभवन द्वारा जारी एक अन्य अधिसूचना के तहत जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर के कार्यकाल को विस्तार दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार उनका सेवा विस्तार 22 फरवरी 2025 से लेकर आगामी आदेशों अथवा 68 वर्ष की आयु प्राप्ति (जो भी पहले हो) तक प्रभावी रहेगा।