गीता महोत्सव में उठा सकेंगे हरियाणवी, राजस्थानी और पंजाबी व्यंजनों का लुत्फः उपायुक्त

तीन दिवसीय गीता महोत्सव पुलिस लाइन मैदान में 9 से 11 दिसंबर तक।

गीता महोत्सव में उठा सकेंगे हरियाणवी, राजस्थानी और पंजाबी व्यंजनों का लुत्फः उपायुक्त

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। गीता महोत्सव विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही नागरिकों को हरियाणवी के साथ-साथ राजस्थानी और पंजाबी जायकों का स्वाद भी चखने को मिलेगा। इस तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान जनता से सीधे रूप से जुड़े संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। गीता जयंती महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने सभी संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त के निर्देशानुसार गीता महोत्सव में शिक्षा विभाग द्वारा गीता से संबंधित श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता और पेंटिंग प्रतियोगिता, नवीन एवं नवीकरणीय सौर ऊर्जा विभाग द्वारा नवीनतम योजनाओं से संबंधित आवेदन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड और बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित चेकअप, आयुष विभाग द्वारा नागरिकों को आयुर्वेद से संबंधित दवाइयां और योग एवं प्राणायाम के बारे में जागरूक, जिला परिषद और नगर निगम द्वारा शहरी और ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह द्वारा हरियाणवी, राजस्थानी और पंजाबी व्यंजन एवं उन द्वारा बनाई जा रही वस्तुओं की जानकारी दी जाएगी।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जहां एक तरफ संस्कृति कार्यक्रमों में कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम पर आधारित स्किट प्रस्तुति दी जाएगी। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा और फर्स्ट-एड का पंजीकरण किया जाएगा। सचिव आरटीए द्वारा विशेष कर युवाओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस से सबंधित आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर उनसे संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी नागरिकों को दी जाएगी।

प्रदर्शनी के दौरान सहकारिता विभाग परिसंघों द्वारा उनके उत्पादों की स्टाल लगाकर उत्पादों की जानकारी और बिक्री की जाएगी। इसके अलावा डीएलसी सुपवा द्वारा तैयार की जाने वाली वस्तुओं की स्टॉल लगाई जाएगी। महोत्सव को रोचक बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की खेल प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिसमें मटका, आलू चम्मच रेस और रस्साकशी आदि शामिल हैं।

डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने आह्वान किया कि शहर व आसपास की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले गीता जयंती महोत्सव में अपनी प्रभावशाली व सकारात्मक भूमिका अदा करें।