टीम इंडिया की जीत के लिए हुआ हवन
चंडीगढ़। जहां एक ओर पूरा देश टीम इंडिया के लिए चीयर कर रहा था वहीं, कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने जीत के लिए हवन भी किया। सेक्टर-30 के शिव शक्ति मंदिर में हवन किया गया और मां बगुलामुखी के मंत्र का उच्चारण किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे हाथ में तिरंगा लेकर पहुंचे। मंदिर कमेटी के प्रधान यादविंदर मेहता ने कहा कि ये हवन भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल है कि इसमें भाग्य की बहुत बड़ी भूमिका है। हम सभी ने मिलकर टीम इंडिया के लिए प्रार्थना की और जीत के लिए दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस समय संतुलित नजर आ रही है और सभी खिलाड़ी शानदार लय में है। खिलाड़ियों ने इस मैच के लिए पूरी मेहनत की है और देशवासियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि जीत के लिए भगवान से दुआ मांगी जाए। मेहता ने कहा कि बगुलामुखी मां के मंत्र का उच्चारण विजय हासिल करने के लिए किया जाता है। इसलिए ये हवन और यज्ञ करवाया गया। इस मौके पर सुंदर सिंह, राजेश बाली, संजीव विज, संजीव शारदा व इलाके अन्य लोग उपस्थित थे। हवन पंडित सुभाषचंद्र शर्मा ने करवाया।