हवन से होता है सकारात्मकता का संचार: कुलपति प्रो सुदेश
खानपुर कलां,गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में गुरुकुल परम्परा के अनुसार आयोजित नित्य हवन में शनिवार को कुलपति प्रो सुदेश ने गुरुकुल की पूर्व छात्रा शांति देवी के परिवार सहित आहुति डाली।
इस दौरान पूर्व छात्रा व उनके परिजनों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि संस्थान की पूर्व छात्राओं ने अपनी तपस्या से इस संस्थान को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।उन्होंने छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
कुलपति प्रो सुदेश ने हवन का महत्व समझाते हुए कहा कि इससे हमारा वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही एक सकारात्मकता का संचार होता है। यह सकारात्मक ऊर्जा छात्राओं को जीवन में संघर्ष के लिए तैयार करती है।
पूर्व छात्रा शांति देवी ने अपने संबोधन में कहा कि बेटी पढ़ती है तो दो घर संवरते है। भगत फूल सिंह महिला विवि में पढ़ी बेटियों की पहचान अलग ही होनी चाहिए। शांति देवी के पुत्र जितेंद्र ने पत्नी सुनीता सहित यजमान का दायित्व निभाया। इस मौके पर बहन कमला रानी, चीफ वार्डन डॉ सुमन दलाल, डॉ प्रिया धींगड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।