डा.मंगल सेन जयंती के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित

एमडीयू के विकास में डा. मंगल सेन के योगदान को सराहा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने।

डा.मंगल सेन जयंती के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित
Source: IANS

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में डा.मंगल सेन जयंती के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही, हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. मंगल सेन के पोट्रेट पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

मातूराम यज्ञशाला में आयोजित हवन कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह बतौर यजमान शामिल हुए। संस्कृत के प्रोफेसर डा. बलबीर आचार्य ने हवन का संचालन किया। संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. श्रीभगवान, शोधार्थी अमित ने हवन संचालन सहयोग दिया।

इस दौरान कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि डा. मंगल सेन के प्रेरणादायी जीवन से हम सब को सीख लेनी चाहिए। डा. मंगल सेन को सादगी की मूर्ति, संत राजनेता तथा ईमानदार राजनीतिज्ञ की संज्ञा कुलपति ने दी। एमडीयू के विकास में डा. मंगल सेन के योगदान को भी कुलपति ने सराहा।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा उपस्थित जन ने डा. मंगल सेन के पोट्रेट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। आभार प्रदर्शन डा. बलबीर आचार्य ने किया। गणित विभाग के प्रोफेसर तथा डा. मंगल सेन शोध पीठ के पूर्व निदेशक प्रो. राजीव कुमार, गणित विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, सहायक प्रोफेसर डा. सुषमा नारा, वार्डन डा. सुनीता मल्हान इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। एमडीयू के कर्मी, शोधार्थी, सेवानिवृत कर्मी अविनाशी लाल, जगदेव हुड्डा, एमडीयू यज्ञशाला समिति सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। विवि कर्मी अशोक कुमार, महेश चुघ ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग दिया।