दोआबा कालेज में नववर्ष को समर्पित हवन यज्ञ आयोजित
जालन्धर, 18 जनवरी, 2024: दोआबा कालेज में नव वर्ष एवं मकर सक्रांति को समर्पित हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, पं. हंस राज, प्रो. के.के. यादव-डीन अकाडमिक, विद्यार्थियों, शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ ने पवित्र हवन कुंड में आहुतियाँ डाल कर सभी विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की ।
प्रो. के.के. यादव ने मंकर संक्राति के बारे में बोलते हुए कहा कि इस अवसर पर सूर्य दक्षिणायन से उतरायन की तरफ हो जाता है जिसमें दिन बड़े हो जाते हैं और प्रकाश बढ़ने लगता है । उन्होंने कहा कि वैदिक मंत्र तमसो मा ज्योतिर्गमय इस मौके के लिए बिल्कुल अनुकूल है जिससे विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर अपने उज्जवल भविष्य की तरफ प्रकाशमान होकर चलना चाहिए ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने गत वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया कि गत वर्ष कालेज विद्यार्थियों ने लगभग 50 यूनिर्विसटी पूजीशन्स प्राप्त की और यूनिवर्सिटी गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया । उन्होंने अपने शिक्षण संस्थान एवं विद्यार्थियों के उज्जलव भविष्य के लिए मंगलकामना की ।