शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा पूरे विश्व को कोरोनावायरस से मुक्ति दिलवाने हेतु किया गया हवन यज्ञ
देशवासियो से अपील की गई कि संकट की इस घड़ी में महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र का जाप अपने घरो में बैठकर करें
लुधियाना: शिवरात्रि महोत्सव कमेटी (रजि) की ओर से पूरे विश्व को कोरोनावायरस से मुक्ति दिलवाने हेतु भगवान भोलेनाथ व माँ भगवती के निमित महामृत्युंजय मंत्र का हवन यज्ञ प्रधान सुनील मेहरा की अध्यक्षता में गऊघाट कार्यालय में किया गया।
सर्वप्रथम पंडित ललित शास्त्री ने मंत्रोचारण के साथ भोलेबाबा की स्तुति की।
प्रधान सुनील मेहरा,अमित गुप्ता, सुशील जैन काला, नवीन अवस्थी, रजनीश फौजी व पवन मल्हौत्रा ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाल कर विश्व की मंगल कामना की अरदास की। इसअवसर पर सुनील मेहरा ने कहा कि जिस प्रकार समुंदर मंथन के दौरान भगवान भोले बाबा ने देवताओं की रक्षा हेतु आपने कंठ में विष धारण कर उनकी रक्षा की थी उसी प्रकार पूरे विश्व को इस कोरोना वायरस से ख़त्म करके हमारी रक्षा कर खुशहाली पैदा करे।पंडित ललित शास्त्री ने सभी देशवासियो से अपील की कि संकट की इस घड़ी में महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र का जाप अपने घरो में बैठकर करें।
इस दौरान कमेटी सदस्यों की ओर से 100 जरूरतमंद लोगो को घर -घर राशन वितरित किया गया। (17 अप्रैल, 2020)