अंतर विश्वविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एचसीयू की टीम प्रथम
खानपुर कलां,गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा एसोसिएशन ऑफ पंजाब ज्योग्राफर्स के सहयोग से अंतर विश्वविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि, महिला विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ नीलम मलिक ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीन, फैकल्टी आफ सोशल साइंस प्रो रवि भूषण, डॉ एम एस जागलान एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से डॉ ओमवीर उपस्थित रहे।
महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने आयोजक टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं के बौद्धिक विकास में सहायक है।
भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ कोकिला मलिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बीपीएसएमवी, केयू, एचसीयू, सीआरएसयू, आईजीयू एवं सीबीएलयू की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य रहे। डॉ ओमवीर ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई। मंच संचालन श्रीलेखा चौबे ने किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 10 राउंड आयोजित किए गए। सर्वाधिक अंक लेकर एचसीयू की टीम ने यह प्रतियोगिता जीती। केयू की टीम दूसरे स्थान पर रही। कुलसचिव डॉ नीलम मलिक एवं अन्य अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।