महिला छात्रावास में 'स्वास्थ्य एवं स्वच्छता' प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित

महिला छात्रावास में 'स्वास्थ्य एवं स्वच्छता' प्रेरणा कार्यक्रम आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के महिला छात्रावास -3 में 'स्वास्थ्य एवं स्वच्छता' प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी बतौर मुख्यातिथि तथा डिप्टी चीफ वार्डन डॉ विनीता माथुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। अध्यक्षता हॉस्टल कॉर्डिनेटर डॉ कल्पना ने की।

मुख्यातिथि प्रो. सुजाता सांघी ने छात्राओं को अपने कमरे की साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य पर फोकस रखें तथा एक दूसरे के साथ सद्भावना से रहें। उन्होंने छात्राओं को छात्रावास के नियमों व जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि विवि में रैगिंग की अनुमति नहीं है। उन्होंने छात्रावास स्टाफ का परिचय भी करवाया और छात्राओं के कौशल विकास के लिए संचालित छात्रावासों के कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। इस दौरान वार्डन ज्योति मेहता व नाइट अटेंडेंट किरण भी मौजूद रही।