जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 23 अगस्त को लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कौशिक ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण की अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में 23 अगस्त को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से दोपहर बाद 2 बजे तक आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में न्यायिक अधिकारी, न्यायिक स्टाफ, वकील तथा आम जनता अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते है।
सीजेएम अनिल कौशिक ने बताया कि कानूनी सहायता लेने के इच्छुक गरीब पात्र व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर एक योग्य वकील से नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। पात्र व्यक्ति प्राधिकरण के जिला हेल्पलाइन नंबर 01262-257408 पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मुफ्त कानूनी सहायता सेवा का लाभ उठा सकते हैं। अनुभवी और प्रशिक्षित वकील आम जनता की शिकायत का समाधान करेंगे और उचित कानूनी सहायता प्रदान करेंगे।