राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग में - थिंक हेल्थ-थिंक फार्मेसी विषय पर राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह मनाया गया, जिसके अंतर्गत पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग, स्लोगन राइटिंग तथा रील मेकिंग प्रतियोगिताओं तथा यूथ रेड क्रॉस के सहयोग से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीन, आर एंड डी प्रो. अरुण नंदा, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा तथा निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। प्रो. ए.एस. मान ने हेल्थ कैंप की विजिट की और अन्य गतिविधियों का भी अवलोकन किया।

प्रो. ए.एस. मान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट न केवल दवाइयां प्रदान करते हैं, बल्कि रोगियों को उचित दवाइयां लेने, उनकी खुराक सही से लेने, दवाइयों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देने तथा स्वास्थ्य संबंधित अन्य महत्वपूर्ण सलाह देने में भी अहम रोल निभाते हैं।

फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कौशिक ने स्वागत संबोधन किया और राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह की महत्ता से अवगत कराया। पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग, स्लोगन राइटिंग तथा रील मेकिंग प्रतियोगिताओं में फार्मेसी सहित अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपने रचनात्मक कौशल के जरिए फार्मासिस्ट के योगदान को प्रदर्शित किया।

इस दौरान वाईआरसी कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, प्रो. गोविंद सिंह, डा. राकेश कुमार मरवाह, डा. महेश कुमार, डा. अनुराग खटकड़, डा. वंदना गर्ग, डा. विनीत मित्तल, डा. पूनम, डा. अनुराधा, डा. नीता, डा. अभिलाषा, डा. आशु सहित अन्य प्राध्यापक, पीआरओ पंकज नैन, पीजीआई से आई चिकित्सकों की टीम, शोधार्थी, वाईआरसी वालंटियर्स और प्रतिभागी मौजूद रहे। /22/11