रोहतक सहकारी चीनी मिल में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रोहतक सहकारी चीनी मिल में कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों के लिए मेदांता (मेडिसिटी गुरूग्राम) के सहयोग से मिल प्रांगण में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम द्वारा मिल कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

मिल की प्रबन्ध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेष रूप से हृदय रोग व स्वांस रोग से संबंधित बीमारियों का परीक्षण कर आवश्यक टैस्ट भी किए गए। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शुगर, बीपी, ईसीजी एवं पीएफटी आदि की जांच भी निशुल्क की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसके तनेजा, फिजिशियन डॉ. विजय कुमार शर्मा की टीम ने मिल के 98 कर्मचारियों व परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की । स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मिल के श्रम कल्याण अधिकारी जगत सिंह बूरा की देखरेख में किया गया।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि भविष्य में भी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।