जिला कारागार में आयोजित जेल लोक अदालत में तीन मामलों की सुनवाई

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ.तरन्नुम खान ने तीन मुकदमों की सुनवाई के दौरान तीन कैदियों को रिहा करने के निर्देश दिए। इन तीन कैदियों को रिहा कर दिया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक सत्यवान भी मौजूद रहे।/5/3