एमडीयू में विभिन्न यूएमसी केसों की सुनवाई 29 जुलाई से

एमडीयू में विभिन्न यूएमसी केसों की सुनवाई 29 जुलाई से

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की मई-जून 2024 में आयोजित बीएससी-दूसरे, चौथे, पांचवें व छठे सेमेस्टर तथा बीएससी बीएड बीएड चौथे व छठे सेमेस्टर, बी. फार्मा दूसरे व चौथे सेमेस्टर, एम.फार्मा दूसरे सेमेस्टर, एम.लिब दूसरे व चौथे सेमेस्टर तथा पीजीडी की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 29 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे तथा बी.कॉम-दूसरे, चौथे, पांचवें व छठे सेमेस्टर, एम.कॉम-दूसरे व चौथे सेमेस्टर, बीएचएमसीटी दूसरे, चौथे व सातवें सेमेस्टर, एमएचएमसीटी के दूसरे व आठवें सेमेस्टर तथा बीपीएड की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 29 जुलाई को अपराह्न 3 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित की जाएगी। 

परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमबीए-दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एमसीए-दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एमएससी-दूसरे, तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एमटेक-दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 30 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे तथा बीए-दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 30 जुलाई को अपराह्न 3 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित की जाएगी। प्रो. तनेजा ने बताया कि बीए प्रथम व दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के यूएमसी केसों की सुनवाई 1 सितंबर को सुबह 10.30 बजे तथा बीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के यूएमसी केसों की सुनवाई 1 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आयोजित की जाएगी।