दाखिला प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क की सुविधा
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के नए सत्र का प्रारंभ सहायता केंद्र (हेल्पडेस्क) की सुविधा के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों के स्वर्णिम विकास में सहायक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों के व्यक्तिगत विकास के लिए सभी संकायों के साथ-साथ अन्य क्लब और सेल भी हैं।
ऑनलाइन एडमिशन नोडल ऑफिसर वंदना रंगा ने बताया कि सभी विद्यार्थी महाविद्यालय में आकर सभी संकायों व अन्य सभी संबंधित जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में आरक्षित वर्ग के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है। एसएफएस कोऑर्डिनेटर डॉ. पूजा चावला ने बताया कि इस सहायता केंद्र का मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी सही समय पर सही कोर्स का चुनाव करें। साथ ही कोई भी माता-पिता एवं विद्यार्थी मार्गदर्शन की कमी की वजह से गलत निर्णय ना ले। इस दौरान कंचन, ऋतु, प्रियंका, डॉ. गीता, डॉ. पिंकी, प्रतिभा आदि मौजूद रहे।