जजपा के साथ सीटों का फैसला हाईकमान करेगा, हमारी दस सीटों की तैयारी : राव नरबीर
- कमलेश भारतीय
भाजपा के तीन लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी व पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा की तैयारी राज्य की सभी दस लोकसभा क्षेत्रों की है। मुझे हिसार, रोहतक व सिरसा तीन क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है। राव नरबीर सेक्टर चौदह स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे । इस अवसर पर स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, डाॅ आशा खेदड़ व राजेंद्र सपड़ा भारत भूषण मिड्ढा, सुरेंद्र सैनी आदि मौजूद थे ।
नरवीर ने जब कहा कि भाजपा दस की दस सीटों पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है, तब भाजपा-जजपा गठबंधन के बारे में सवाल उठा दिया गया । इस पर राव नरबीर ने कहा कि यह फैसला भाजपा हाईकमान का है जबकि हमारी तैयारी सभी लोकसभा सीटों की है ।
- कांग्रेस की ओर से सैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी भी जन संदेश यात्रा निकाल कर सभी लोकसभा सीटों पर प्रचार के लिए निकले हुए हैं। भाजपा की क्या तैयारी है?
- फिर आप यह भी जानते हो़ंगे कि कांग्रेस नेता अलग अलग प्रचार पर निकले हुए हैं।
राव नरबीर ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी की ओर इशारा करते कहा ।
-हिसार से कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई व वर्तमान सांसद तीन तीन प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। क्या कहेंगे?
- अभी कुछ नहीं कहेंगे।
- रोहतक से यदि दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा में प्रत्याशी होते हैं तो कौन उनके सामने होगा?
- कमल का फूल ही हमारा सब जगह प्रत्याशी होगा ।
- आप पार्टी का भविष्य?
- चुनव लड़ने का सबको एक सा अधिकार!
- कर्मचारी प्रदर्शन पर हैं, क्या असर पड़ेगा?
- चुनाव के पास कर्मचारी आंदोलन कर अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं।
-ईडी विपक्षी दलों के नेताओं के ऊपर इतनी मेहरबान क्यों है?
-किसी बात के सबूत मिलते हैं, ईडी कार्यवाही करती है।