हिमानी नरवाल हत्याकांड: पुलिस ने 48 घंटे के अंदर-अंदर हत्या की वारदात हल कर आरोपी गिरफ्तार किया। 

फेसबुकिया फ़्रेंड ने झगड़े के बाद गला घोंट कर की हत्या और सूटकेस में लाश फेंकी। 

हिमानी नरवाल हत्याकांड: पुलिस ने 48 घंटे के अंदर-अंदर हत्या की वारदात हल कर आरोपी गिरफ्तार किया। 

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला रोहतक के सांपला कस्बे में झाडियों में पड़ी सूटकेस मे संदिग्ध अवस्था में मिले अज्ञात युवती के शव के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर-अंदर वारदात को हल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस टीम द्वारा प्रयास करते हुए 12 घंटे के अंदर शव की शिनाख्त की गई। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जायेगा। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक, रेंज रोहतक के.के. राव ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि 1 मार्च 2025 को रोहतक पुलिस टीम को बस स्टैंड सांपला के नजदीक दिल्ली रोड पर झाडियो में काले रंग की सूटकेस में संदिग्ध अवस्था में एक लड़की का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना सांपला में हत्या करने व सबूत को छिपाने या मिटाने का मामला पाए जाने पर धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 86/2025 अंकित किया गया। 

पुलिस अधीक्षक रोहतक नरेन्द्र बिजारणिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया। एसआईटी द्वारा युवती की शिनाख्त के प्रयास किये गए। मृतक युवती की पहचान हिमानी निवासी विजय नगर रोहतक के रुप में हुई। 2 मार्च 2025 को युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले की गभ्भीरता को देखते हुये केस व आरोपी की जानकारी दिल्ली पुलिस के साथ साझा की गई। दिल्ली पुलिस द्वारा 2 मार्च 2025 को आरोपी को काबू किया गया। एसआईटी टीम रोहतक द्वारा मुंडका, दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सचिन उर्फ ढिल्लू निवासी गांव खेरपुर जिला झज्जर (उम्र 30 वर्ष) के रुप में हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी शादीशुदा है और आरोपी के दो बच्चे है। आरोपी की गांव कानौन्दा जिला झज्जर मे मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। 

जांच में सामने आया कि हिमानी विजय नगर, रोहतक स्थित अपने घर पर अकेली रहती थी और उसका परिवार दिल्ली रहता है। आरोपी सचिन की युवती के साथ फेसबुक पर करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी। सचिन हिमानी के घर पर आता रहता था और दोनों की मोबाईल और सोशल मीडिया माध्यमों से बातचीत होती रहती थी। 27 फरवरी 2025 को रात 9 बजे आरोपी सचिन मृतक हिमानी के घर पहुँचा और रात को सचिन हिमानी के घर पर ही रहा है। 28 फरवरी 2025 को दिन में हिमानी व सचिन का आपस में झगडा हुआ और सचिन ने हिमानी के हाथ चुन्नी से बांध दिए तथा मोबाईल चार्जर की वॉयर से हिमानी की गला घोटकर हत्या कर दी। शव को उसी के घर में रखे सूटकेस में पैक कर दिया। 
इस हाथापाई के दौरान आरोपी के हाथों पर भी छोटी मोटी चोट लगी थी जिससे ख़ून रज़ाई पर लग गया। आरोपी सचिन ने रज़ाई का कवर उतारकर सूटकेस में शव के साथ ही पैक कर दिया। इसके बाद आरोपी सचिन मृतका हिमानी की पहनी हुई अँगूठियाँ, सोने की चेन, मोबाइल, लैपटॉप व अन्य आभूषण एक बैग में डालकर हिमानी की स्कूटी लेकर कानौन्दा स्थित अपनी दुकान पर चला गया। उसके बाद वापस सचिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात के समय क़रीब 10 बजे वापस हिमानी के घर आया और स्कूटी को घर पर खड़ा करके रात करीब 10/11 बजे ऑटो किराये पर लेकर सूटकेस में शव लेकर दिल्ली बाईपास पर पहुंचा जहा से बस में बैठकर सांपला चला गया। सांपला बस स्टैंड के पास झाडियो में सूटकेस को फेंककर फरार हो गया।