ऊर्जा प्रबंधन पर हिमांशी, अपशिष्ट प्रबंधन पर तनीषा रही प्रथम
बीपीएसएमवी में आइडिया जेनरेशन प्रतियोगिता आयोजित।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के सेंटर फॉर स्टार्टअप, इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन (सीएसआईआई) द्वारा यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल (यूपीएसीसी) के सहयोग से इनजेनिटी एक्सपो-आइडिया जेनरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कृषि विज्ञान, बुनियादी विज्ञान, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और इंटरडिसिप्लिनरी के क्षेत्र में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और दूरदर्शिता का प्रदर्शन किया।
महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने इस आयोजन की सराहना करते हुए आयोजक टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक हैं।
प्रतियोगिता की संयोजक, सीएसआईआई की नोडल अधिकारी डॉ अंशु भारद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों से लगभग 30 टीमों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. भावना शर्मा, डॉ. आशीष, डॉ. सुशील, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नूतन, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. सुमन व डॉ. सुनीता ने निभाई।
इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी में एआई के माध्यम से सतत ऊर्जा प्रबंधन विषय पर हिमांशी गोयल प्रथम, कनक शर्मा दूसरे तथा कुमकुम सहरावत तीसरे स्थान पर रहे। एम्बुलेंस व यातायात जीवन एप्लीकेशन विषय पर अंशु प्रथम रही। इंटरडिसिप्लिनरी में आयुर्वेद को आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल पद्धति में एकीकृत करना विषय पर मुस्कान ने प्रथम तथा नेहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य विज्ञान में नीरू बेनीवाल वाटरमेलन माइंड विषय पर प्रथम रही। जबकि जैव अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली में माही ढल ने प्रथम, कोमल ने दूसरा, निशा ने तीसरा तथा प्रगति सिहाग ने चौथा स्थान हासिल किया। वहीं नैनो तकनीक में रजनी प्रथम, कोमल दूसरे, महक तीसरे तथा मुस्कान चौथे स्थान पर रहे। सामाजिक विज्ञान क्षेत्र में अपशिष्ट प्रबंधन पर तनीषा प्रथम, अंकिता दूसरे, अर्चना तीसरे तथा वंदना चौथे स्थान पर रही। खाद्य अपशिष्ट और सतत विकास पर नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान डॉ. दीपाली, डॉ. सुमेर, डॉ. पूनम सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।