राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में हिमांशु ने स्वर्ण, प्रिंस ने रजत जीता
गोहाना, गिरीश सैनी। स्थानीय गांव खानपुर कलां स्थित उपकार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण व रजत पदक जीते हैं।
स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज मलिक ने बताया कि महेंद्रगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र हिमांशु ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं स्कूल के छात्र प्रिंस ने 38 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीत कर स्कूल का मान बढ़ाया है। विजेता छात्रों का स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रशासन द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया गया और छात्रों को फूल मालाएं व नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रबंध निदेशक मनोज मलिक ने कहा कि हमारे ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभा का भंडार है। राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हरियाणा के खिलाडियों ने परचम लहराया है। उन्होंने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को भी विजेता खिलाड़ियों से प्रेरित होकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान संरक्षक संतोष मलिक एवं प्राचार्या रानी देवी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी विजेता छात्रों को बधाई दी।