शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती पर निबंध प्रतियोगिता में हिमशिखा प्रथम, छवि द्वितीय

शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती पर निबंध प्रतियोगिता में हिमशिखा प्रथम, छवि द्वितीय

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट एवं डॉ हेडगेवार स्मारक सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर बाबा मस्तनाथ पब्लिक स्कूल में हस्तलिखित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में पार्थ प्रथम, तरनजीत द्वितीय व रूहानी तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में हिमशिखा प्रथम, छवि द्वितीय और एंजेल तृतीय रहे। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र व महापुरुषों के जीवन पर आधारित पुस्तकें भेंट की गई। दोनों वर्गों के 10 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

भारत विकास परिषद के प्रांतीय  संयोजक विक्रांत शर्मा ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे। विद्यालय निदेशक डॉ पीएन मुज्जू ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच संचालन ममता सिंह ने किया। इस मौके पर गणपत राय गोयल, अशोक गुप्ता, प्राचार्य डॉ कमला गिल, विष्णु सैनी, बबीता जाखड़ और रेखा नरवाल मौजूद रहे।