हिन्दी दिवस मनाया

हिन्दी दिवस मनाया

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के तत्वावधान में आयोजित हिन्दी दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि, प्राचार्या डॉ महाश्वेता ने शिरकत की। डॉ महाश्वेता ने हिन्दी भाषा के महत्व पर बात करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा होने के साथ साथ हमारी भावनाओं से भी जुड़ी हुई है। हिन्दी बोलते हुए हमें गर्व का अनुभव करना चाहिए।

कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ गीता रानी ने बताया कि विद्यार्थियों ने कविताओं, दोहों, लोकोक्तियों एवं मुहावरों द्वारा हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। मंच संचालन मानसी व चेतना ने किया। इस दौरान डॉ विनोद कुमार, पूनम अत्री, विनोद शर्मा, पवन, पूनम, राखी आदि मौजूद रहे।