लघुकथा : सबसे बड़ा क्या
वे हमारे परिचित हैं । लगभग रोज ही अपने परिवार की उलझनों पर बात करते रहते हैं । एक दिन शाम को हम लोग उनके घर गये तो उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था । धीरे-धीरे बताया कि उनकी बहू अलग होकर मकान की दूसरी मंजिल पर रहने लगी है । उस दिन वे दुनिया की सबसे दुखी महिला लगीं ।
कुछ दिन बाद गये तो उनकी पत्नी चहक रही थीं । कारण उनकी बेटी ससुराल में अपनी सास से अलग होकर किराए के नये घर में रहने लगी है । आज वे दुनिया की सबसे सुखी मां लग रही थीं । हमें समझ नहीं आया कि उनकी कौन सी वजह सही थी ? जमाना भी वही था और जमाने के लोग भी ,,,,,,
- कमलेश भारतीय