इंटर कॉलेज पोस्टर मेकिंग में हिंदू कॉलेज का यश तृतीय

इंटर कॉलेज पोस्टर मेकिंग में हिंदू कॉलेज का यश तृतीय

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज के बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र यश ने राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, रोहतक द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का विषय महाकुंभ 2025 रहा। 

यश ने अपनी रचनात्मकता और उत्कृष्ट चित्रण कौशल का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि प्रो. सोनिया मलिक ने यश को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने छात्र यश को इस उपलब्धि पर बधाई दी।