युवा लीडरशिप ट्रेनिंग कैंप में हिंदू कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका दीपिका का शानदार प्रदर्शन

युवा लीडरशिप ट्रेनिंग कैंप में हिंदू कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका दीपिका का शानदार प्रदर्शन

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेविका दीपिका ने एमडीयू के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग कैंप में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। 

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी ने बताया कि उत्तराखंड के सुनकिया, नैनीताल में आयोजित इस शिविर में दीपिका ने नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और सामाजिक सेवा कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे स्वस्थ जीवन शैली, आपदा प्रबंधन, आत्मरक्षा, व्यक्तिगत विकास, नेतृत्व गुण, सामूहिक कार्य और सामाजिक सेवा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अलावा, स्वच्छता अभियान, योग अभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी दीपिका ने सक्रिय भूमिका निभाई। 

शिविर के प्रशिक्षकों और आयोजकों ने दीपिका की लगन, अनुशासन और सेवा भावना की प्रशंसा की। हिंदू शिक्षण संस्था के प्रधान श्याम कपूर व प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने दीपिका को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।