एक गोल से सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) की टीम के नाम रहा हॉकी मैच

एक गोल से सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) की टीम के नाम रहा हॉकी मैच

रोहतक, गिरीश सैनी। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को सैनी शिक्षण संस्थान में हॉकी मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि संस्था प्रधान धर्म सिंह दहिया ने टॉस करवाकर किया।

संस्था की खेल समिति के चेयरमैन ओमप्रकाश टिकोरिया ने बताया कि सैनी हाई स्कूल परिसर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस मैच में सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) व सैनी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के बीच मुकाबला हुआ। कड़े मुकाबले में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। अंत में सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) की टीम ने एक गोल से मैच अपने नाम किया। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया। स्कूल प्राचार्य रामकुमार सैनी ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस मौके पर संस्था के पूर्व प्रधान बलजीत सिंह, पूर्व उप प्रधान अवनीश सैनी, वैटरन हॉकी खिलाड़ी रघुवीर सिंह सैनी, पूर्व हेडमास्टर ईश्वर सिंह, होशियार सिंह, बुधराम सैनी, डॉ राजेश सैनी, कन्या स्कूल प्राचार्य संगीता अरोड़ा सहित हॉकी कोच, खेल प्रेमी, स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।