पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा सांसद पुत्र के साथ शामिल हुए बाबा मस्तनाथ मठ में आयोजित मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में
रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा वीरवार को अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी की स्मृति में आयोजित शंखढाल व मूर्ति स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे और ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ योगी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा ने महंत बाबा बालकनाथ का चादराभिषेक कर उन्हें सम्मानित किया उन्होंने देश प्रदेश में खुशहाली के लिए प्रार्थना की और उपस्थित संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
हुड्डा ने कहा कि नाथ सम्प्रदाय के संत- महात्माओं ने सनातन परम्परा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि ये मठ प्राचीन काल से ही आस्था का प्रतीक रहा है। सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ के प्रति प्रदेश सहित पूरे देश में श्रद्धा भाव है। बाबा मस्तनाथ ने हमेशा सामाजिक समरसता, भाईचारा, कर्म और जीवदया का संदेश दिया है। हमें उनके उपदेशों से प्रेरणा लेकर अपना कर्म करते हुए मानवजाति की सेवा के साथ ही समाज में आपसी मेलजोल को बढ़ावा देकर सामाजिक समरसता को बनाए रखने में भी आगे रहना चाहिए। बाबा मस्तनाथ मठ ने इलाके के लोगों की काफी सेवा की है और आज भी कर रहा है। मठ द्वारा संचालित नेत्र अस्पताल में प्रदेश भर से आने वाले लोगों को निःशुल्क उपचार व ऑपरेशन की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि आज भी मठ में ये परम्परा है कि भोजन तैयार होने के बाद मठ के द्वार पर साधु खड़ा होकर आवाज लगाता है कि यदि कोई भूखा हो तो भोजन कर ले, भोजन तैयार है। उन्होंने कहा कि दो हजार वर्ष से अध्यात्म का केंद्र रहा अस्थल बोहर बाबा मस्तनाथ मठ धर्म से लेकर शिक्षा तक के शिखर पर रहा है। मठ के महंत रहे चांदनाथ योगी ने इसे शिक्षा क्षेत्र से जोड़ा और यूनिवर्सिटी तक की स्थापना की।