दोआबा कॉलेज के होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों की लगी ट्रेनिंग
जालन्धर, 19 फरवरी, 2022: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजूऐट टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग के द्वारा बीटीएचएम समैस्टर-6 के विद्यार्थियों के लिए देश एवं विदेश के बढिय़ा होटलों में इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग ड्राईव का आयोजन किया गया जिसमें एप्चीटीयूड टेस्ट, टेक्नीकल टेस्ट एवं टैलीफोनिक पर्सनल इंटरवियू के उपरान्त 26 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
विभागध्यक्ष प्रो. राहुल हँस ने बताया कि विद्यार्थी करिश्मा व सागर का होटल अनंनतारा एवं यूएई के. पाम. जूमेरा डुबई, रूपिंदर एवं मनप्रीत का अमरविलाज़ - द ओबराय आगरा एवं सुखविलास चंडीगड़, गोरव, तिशा, हरमन एवं पवन का ताज होटल व कंन्वेंशन सैंटर आगरा, डिंपल, दुपिंदरदीप मनमोहन, सिमरजीत व मनवीर का फेयरमोंट जयपुर, ललित, मोहित व विशाल का ग्रैंड होटल न्यू दिल्ली, बलजिंदर, रितिका- ललित चंडीगड़, भारती, मोहित व दविंदर का रैडीसन जालन्धर में बतौर प्रोफैशनल ट्रेनिंग के लिए चयन किया गया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल हँस, मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग अपने विद्यार्थियों को टूरिज्म एवं हॉसपिटेलिटी इंडस्ट्री के अनुरूप इन्हें कॉलेज में मौजूद दोआबा बेकरी एवं विशेष फूड प्रोडक्शन लैब में बढिय़ा ट्रेनिंग देता है तथा देश व विदेश में विभिन्न टूरिज्म इंडस्टरी एवं होटल उद्योगों में ट्रेनिंग लगवाता है जिससे इनकी होटल उद्योग में बढिय़ा प्लेसमेंट होती है।