कामरेड नेता की बेटी किसान आंदोलन में कैसे न कूदती?: सोनिया मान
-कमलेश भारतीय
मैं पंजाब के एक कामरेड नेता की बेटी हूं और किसान आंदोलन में कैसे न कूदती ? मैंने अपने पिता को देखने का सौभाग्य भी नहीं पाया। उन्हें आतंकवादियों की हिंसा का शिकार होना पड़ा लेकिन वे मेरे नाम एक खत लिख कर गये थे जिसमें यह उम्मीद जताई थी कि मैं एक दिन बड़ी होकर बड़ी जंग की नायिका बन जाऊंगी । वही सपना पूरा कर रही हूं अपने पिता बलदेव सिंह मान का । यह बताया पंजाबी की प्रसिद्ध एक्ट्रेस सोनिया मान ने , जो हिसार में चल रहे वकीलों के धरने को संबोधित करने से पहले योगेश सिहाग के चैम्बर में बातचीत कर रही थीं । उनके साथ किसान नेता राजेंद्र सिंह दीपावाला और सुदेश कंडेला ताई भी मौजूद थीं ।
-मूल रूप से कहां की रहने वाली हैं ?
-पंजाब के अमृतसर के निकट गांव बग्गा कलां ।
-कितनी पढ़ाई लिखाई की ?
-बी बी के डी ए वी काॅलेज अमृतसर से बी एस सी आई टी की है ।
-काॅलेज में किन गतिविधियों में भाग लेती थी ?
-थियेटर और उनमें भी जो सामाजिक समस्याओं पर आधारित होते थे जैसे भ्रूण हत्या।
-फिल्मों में कैसे आईं ?
-मैं सन् 2007 में लिम्का फ़्रेश फेस ऑफ पंजाब चुनी गयी थी तब फिल्म इंडस्ट्री का ध्यान मेरी ओर गया ।
-पहली फिल्म कौन सी और हीरो कौन ?
-मेरी पहली पंजाबी फिल्म थी गुरूदेव पंजाब दे और हीरो थे गुरसेवक मान ।
-और फिल्में?
-पच्ची किल्ले हरभजन मान के साथ । मोटर मितरां दी , मेरे यार कमाने।
-हिंदी फिल्म में भी मौका मिला?
-हिमेश रेशमिया के साथ हैप्पी हार्डी हीर जिसमें हीर का रोल किया है ।
-कौन सी फिल्म पसंद ?
-पच्ची किल्ले।
-कौन है आपकी आदर्श नायिका ?
-सोनिया मान को सोनिया मान ही पसंद है । मैं अपने जैसी ही बनना चाहती हूं ।
-किसान आंदोलन से कैसे जुड़ गयी ?
-अपने घर आई थी पंजाब तो पापा के दोस्तों से धरने पर मिलने गयी और उस दिन से किसान आंदोलन से मुझे जोड़ लिया और मै समर्थन देने टीकरी बाॅर्डर पहुंच गयी ।
-डराया धमकाया नहीं सरकार ने ?
-बिल्कुल । पर सरकार का काम है डराना लेकिन हमारा काम डरना नहीं । मेरे ऊपर अभी पंचकूला चंडीगढ़ के प्रदर्शन के दौरान केस भी दर्ज किया गया है।
-कुछ घटनाओं के चलते किसान आंदोलन को बदनाम किया जा रहा है । क्यों ?
-सरकार अपनी चालें चल रही है । किसान मोर्चा सभी बेटियों /महिलाओं को पूरा सम्मान दे रहा है ।
-अभी फिल्में कर रही हो ?
-किसान आंदोलन तक फिल्में स्थगित ।
हमारी शुभकामनाएं सोनिया मान को ।