एचएसबी के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पाया तीसरा स्थान

एचएसबी के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पाया तीसरा स्थान

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) के विद्यार्थियों ने 'राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी-प्रतियोगिता 2024' में तीसरा स्थान पाकर गुजवि का गौरव का बढ़ाया है। यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और वित्त के क्षेत्र में उत्कृष्ट ज्ञान का प्रमाण है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि एमबीए के विद्यार्थी अमित कुमार व आदित्य अग्रवाल ने संरक्षक डॉ. विजेंद्र पाल सैनी के साथ मिलकर सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) और एनआईएसएम (राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व किया। पहले दौर में पूरे भारत से 3,70,000 विद्यार्थियों में से 50 टीमों का चयन किया गया और एचएसबी उनमें से एक था। क्षेत्रीय दौर नामक दूसरे दौर में, पूरे भारत से पहले दौर में चयनित 50 संस्थानों  को 45 मिनट के समय के साथ 50 प्रश्नों के कंप्यूटर आधारित परीक्षणों के लिए आमंत्रित किया गया था। दूसरे दौर में 6 टीमों के 2 सेमीफाइनल के लिए 12 संस्थानों को चुना गया। अंत में, 3 टीमों को फाइनल के लिए चुना गया।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी विद्यार्थियों व उनके मेंटर डॉ विजेंद्र पाल को इस उपलब्धि पर बधाई दी। एचएसबी के निदेशक प्रोफेसर विनोद कुमार बिश्नोई ने विद्यार्थियों की प्रतिस्पर्धी भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने शेयर बाजार के उल्लेखनीय ज्ञान और गहरी समझ का प्रदर्शन किया। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो देवेंद्र कुमार, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार तथा डीन ऑफ स्पोर्ट्स प्रो. दलबीर सिंह ने भी विद्यार्थियों व उनके मेंटर डॉ विजेंद्र पाल को बधाई दी।