स्वास्थ्य शिविर में हुई सैकड़ों लोगों की जांच
रोहतक, गिरीश सैनी। डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय पैक्स परिसर में टीबी उन्मूलन एवं स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के सैंकड़ों महिला, पुरुष एवं बच्चों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य विभाग कलानौर की टीम द्वारा मरीजों की जांच करने के साथ-साथ उनको निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
इस दौरान कैंप आयोजक रेडक्रॉस समिति के लाइफ मेंबर एवं टीबी वॉलिंटियर्स नेहा, महम से ऋतु सैनी, स्वीटी, रोहतक से कमलेश राणा सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. विजय, डॉ. प्रतिभा, डॉ. पवन आदि मौजूद रहे।
जिला रेडक्रॉस सचिव श्यामसुंदर ने बताया कि उपायुक्त अजय कुमार के निर्देश एवं हरियाणा रेडक्रॉस समिति के महासचिव मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला रोहतक में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें वालंटियर के माध्यम से टीबी से प्रभावित मरीजों को जागरूक किया जा रहा है।