ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा मांगों को लेकर भूख हड़ताल व धरना चौथे दिन भी जारी रहा
पंजाब सरकार से जेएसी के सदस्यों की प्रारंभिक बातचीत पर चर्चा हुई, अगले हफ्ते फिर मीटिंग- प्रिं. डा. अजय सरीन
जालंधर, 10 जून, 2023: पुडा काम्पलैक्स डीसी दफ्तर के बाहर पंजाब के सभी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों के दाखिले के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए गए सैंट्रलाईज़ड एडमीशन पोर्टल के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन कमेटी की पाँच दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना चौथे दिन भी जोर शोर से जारी रहा। इसमें पंजाब के एडिड कॉलेज प्रबन्धन तीन राज्य विश्व विद्यालयों के प्रिंसीपल एसोसिएशन, पंजाब चंडीगड़ कॉलेज टीचर यूनीयन (पीसीसीटीयू) और गैर सहायता प्राप्त कॉलेज के प्रबन्धन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों- प्रिं. डा. अजय सरीन- कनवीनर जेएसी, प्रिं. डॉ. अनूप कुमार, प्रिं. डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रिं. डॉ. जसरीन कौर, प्रिं. पूजा प्राशर, व काफी कॉलेजों के प्रोफेसरों भी आज के धरने में शामिल रहे।
प्रिं. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों की पंजाब सरकार के नुमाइंदों के साथ प्रारंभिक दौर की पहली बातचीत में काफी चर्चा हुई है तथा अगले हफते समस्या का हल ढूंढने के लिए फिर से मीटिंग रखी गई है। प्रिं. डॉ. अनूप कुमार ने कहा कि सैंट्रलाईज़ एडमिशन पोर्टल को लागू करने से विद्यार्थियों की जेब पर एक तरफ वित्तीय बोझ पड़ेगा और साईबर कैफे वाले मनमर्जी के पैसे लेकर अपनी चलाएंगे जोकि विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ होगा। आज की भूख हड़ताल में जालन्धर जिले के डॉ. संजीव धवन- जिला सचिव तथा प्रो. मनु सूद- जीएनडीयू एरिया सेक्रेटरी की अगुवाई में प्रो. अशोक खुराना, डा. दीपक वधावन, डा. सुरेश मागो, प्रो. गुलशन शर्मा, प्रो. अश्मीन कौर भूख हड़ताल पर बैठे तथा विभिन्न कॉलेजों के प्राध्यापक एवं प्रिंसिपल भी मौजूद रहे।