ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा मांगों को लेकर भूख हड़ताल व धरना तीसरे दिन भी जारी
अगर आज सरकार से बातचीत सिरे नहीं चढ़ी तो तीखा संघर्ष तीखा किया जाएगा- डा. जगदीप कुमार गड़दीवाल
जालंधर, 9 जून, 2023: पुडा काम्पलैक्स डीसी दफ्तर के बाहर पंजाब के सभी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों के दाखिले के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए गए सैंट्रलाईज़ड एडमीशन पोर्टल के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन कमेटी की पाँच दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना तीसरे दिन भी जोर शोर से जारी रहा। इसमें पंजाब के एडिड कॉलेज प्रबन्धन तीन राज्य विश्व विद्यालयों के प्रिंसीपल एसोसिएशन, पंजाब चंडीगड़ कॉलेज टीचर यूनीयन (पीसीसीटीयू) और गैर सहायता प्राप्त कॉलेज के प्रबन्धन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों- डा. जगदीप कुमार गड़दीवाल- उप-प्रधान पीसीसीटीयू, प्रिं. डा. अजय सरीन- कनवीनर, प्रिं. डा. अनूप कुमार, प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रिं. डा. नवजोत कौर, प्रिं. पूजा प्राशर, व काफी कॉलेजों के प्रोफेसरों भी आज के धरने में शामिल रहे।
उप-प्रधान डा. जगदीप कुमार गड़दीवाल ने कहा कि आज चंडीगढ़ में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों की पंजाब सरकार के साथ बातचीत चल रही है अगर यह बातचीत सिरे नहीं चढ़ती तो आने वाले दिनों में संघर्ष को तेज किया जाएगा। प्रिं. अनूप कुमार ने कहा कि पंजाब के 136 ग्रांट-इन-ऐड प्राइवेट कॉलेजिज़ ही पंजाब के 80 प्रतिशत विद्यार्थियों को उम्दा व उच्च शिक्षा प्रदान कर रहें हैं और यह बहुत दुख की बात है कि पंजाब सरकार इनके साथ ही धक्का कर रही है। डा. संजीव धवन- जिला प्रधान ने कहा कि पंजाब सरकार को राज्य के कर्मठ प्राध्यापकों और ग्रांट-इन-ऐड कॉलेजों के बढिय़ा इंफ्रांस्ट्रक्चर में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के हितों का ख्याल करते हुए जल्द ही इस समस्या का कोई सार्थक हल निकालना चाहिए। आज की भूख हड़ताल में होशियारपुर से डा. भानू गुप्ता की अगुवाई में डा. अमित शर्मा, डा. गोपी शर्मा, डा. मुख्तयार सिंह व डा. चरण सिंह बैठे तथा विभिन्न कॉलेजों के प्राध्यापक एवं प्रिंसिपल मौजूद रहे।