ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा मांगों को लेकर भूख हड़ताल व धरना पांचवे दिन में प्रवेश
ज्वाइंट एक्शन कमेटी की पंजाब सरकार से 16 को मीटिंग, आगामी नीति उसके बाद तय होगी- प्रिं. डा. गुरदेव सिंह
जालन्धर, 12 जून, 2023: पुडा काम्पलैक्स डीसी दफ्तर के बाहर पंजाब के सभी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों के दाखिले के लिए पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए गए सैंट्रलाईज़ड एडमीशन पोर्टल के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन कमेटी की पाँच दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना पाँचवे दिन भी जोर शोर से जारी रहा। इसमें पंजाब के एडिड कॉलेज प्रबन्धन तीन राज्य विश्व विद्यालयों के प्रिंसीपल एसोसिएशन, पंजाब चंडीगड़ कॉलेज टीचर यूनीयन (पीसीसीटीयू) और गैर सहायता प्राप्त कॉलेज के प्रबन्धन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों- प्रिं. डा. गुरदेव सिंह- प्रधान, प्रिंसिपल एसोसिएशन, प्रिं. डॉ. अनूप कुमार, प्रिं. डॉ. प्रदीप भंडारी, प्रिं. डॉ. राजेश कुमार, प्रिं. डॉ. पूजा प्राशर, डा. मनु सूद- जीएनडीयू, एरिया सेक्रेटरी, डा. संजीव धवन- जिला प्रधान व काफी कॉलेजों के प्रोफेसर भी आज के धरने में शामिल रहे।
प्रिं. डा. गुरदेेव सिंह ने कहा कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों की पंजाब सरकार से 16 जून को मुलाकात होगी, उसके बाद आगामी नीति तय की जाएगी। प्रिं. डा. अनूप कुमार ने कहा कि उम्मीद है कि पंजाब सरकार से बातचीत कर कोई सकारात्मक हल निकाला जा सकेगा। आज की भूख हड़ताल में डा. बहादुर सिंह, डा. एसएस भाटिया, डा. सरबजीत सिंह, डा. कुलभूषण राणा, डा. मुनीष कुमार भूख हड़ताल में बैठे। उनके साथ ही पंजाब के विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल एवं प्राध्यापक भी मौजूद रहे।