एक अच्छे कलाकार के रूप में नाम बना सकूं , यही चाहत: आरती गांधी
-कमलेश भारतीय
एक अच्छे कलाकार के रूप में नाम बना सकूं , बस इतनी चाहत है मेरी और यही मेरा सपना है । यह कहना है हिसार के पी एल ए क्षेत्र की बहू आरती गांधी का जो थियेटर में मुम्बई यूनिवर्सिटी से एम ए है । मूल रूप से पंजाब के आनंदपुर साहिब की निवासी आरती की पढ़ाई सुंदरनगर हिमाचल में हुई और ग्रेजुएशन पंजाब विश्वविद्यालय से । वैसे लाइब्रेरी साइंस में गोल्ड मेडल लिया ।
-थियेटर का शौक कब से ?
-पांचवीं कक्षा से । एक मंदिर के बाहर पार्वती नाटक चल रहा था, देख कर दिलचस्पी पैदा हो गयी । स्कूल में नाटक कंपीटीशन में भी भाग लेती थी और बहुत से इनाम जीते ।
-मुम्बई यूनिवर्सिटी से एम ए थियेटर करने के बाद किन किन निर्देशकों के साथ काम किया ?
-रमेश तलवार, सलीम आरिफ और वामन केंद्रे आदि के साथ ।
-पति का नाम ?
-पवित्त गांधी । जो सोलर कम्पनी में काम करते हैं । हम मुम्बई शिफ्ट हो चुके हैं । पांच साल का बेटा भी है।
-किसी फिल्म में काम किया ?
-जी । विद्या बालन के साथ बाॅबी जासूस में । एक इंडो फ्रेंच फिल्म में भी काम किया है ।
-प्रिय अभिनेता ?
-मानव कौल ।
-कोई सपना ?
-प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने का सपना है ।
-लक्ष्य ?
- एक अच्छे कलाकार के रूप में नाम बना सकूं ।
हमारी शुभकामनाएं आरती गांधी को ।