ऐसे किरदार जो जिंदगी के करीब हों वो किरदार निभाने हैं: चेतना सरसार
मैं ऐसे किरदार निभाने की चाहत रखती हूं जो जिंदगी के करीब हों और मैं एक्टिंग ही करना चाहती हूं । बेशक सुपवा से एडिटिंग का कोर्स कर रही हूं । यह कहना है युवा रंगकर्मी चेतना सारसर का । वे मूलतः झज्जर से मात्र दो किलोमीटर दूर गांव तलाव की निवासी हैं लेकिन झज्जर ही रहती हैं परिवार के साथ । जमा दो तक शिक्षा झज्जर के ही गवर्नमेंट स्कूल से करने के बाद रोहतक के सुपवा में पहले एक्टिंग कोर्स में दाखिला लिया लेकिन बाद में एडिटिंग में शिफ्ट हो गयी ताकि तकनीकी काम सीख पाये । अभी यह कोर्स पूरा होने वाला है क्योंकि जो कोर्स चार साल का था , वह कोरोना के चलते छह साल में पूरा होने जा रहा है ।
-कमलेश भारतीय
मैं ऐसे किरदार निभाने की चाहत रखती हूं जो जिंदगी के करीब हों और मैं एक्टिंग ही करना चाहती हूं । बेशक सुपवा से एडिटिंग का कोर्स कर रही हूं । यह कहना है युवा रंगकर्मी चेतना सारसर का । वे मूलतः झज्जर से मात्र दो किलोमीटर दूर गांव तलाव की निवासी हैं लेकिन झज्जर ही रहती हैं परिवार के साथ । जमा दो तक शिक्षा झज्जर के ही गवर्नमेंट स्कूल से करने के बाद रोहतक के सुपवा में पहले एक्टिंग कोर्स में दाखिला लिया लेकिन बाद में एडिटिंग में शिफ्ट हो गयी ताकि तकनीकी काम सीख पाये । अभी यह कोर्स पूरा होने वाला है क्योंकि जो कोर्स चार साल का था , वह कोरोना के चलते छह साल में पूरा होने जा रहा है ।
-एक्टिंग में रूचि कब ?
-बचपन से ही । पापा रोहताश एनजीओ चलाते व समाजसेवी हैं तो घर में नाटक मंडली आई रहती थी । उनके साथ ही एक्टिंग का शौक लग गया । वैसे मैं ताइक्वांडो खिलाड़ी भी हूं और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिला ।
-थियेटर में पहला अवसर कब ?
-दिल्ली क्राइम वेब सीरीज टू में । इसमें मुझे शेफाली शाह के साथ काम करने का और उन्हें एक्टिंग करते देखने का अवसर मिला ।
-इसके आगे क्या ?
-स्टेज एप की मेवात सीरीज में हूं । वहां एक्टर्ज की वर्कशाप भी ली ।
-पापा ने रोका नहीं ?
-नहीं । पापा रोहताश व मम्मी सुमन लता ने हमेशा साथ दिया और कहा हम हमेशा तेरे साथ है
-हरियाणा में थियेटर व फिल्मों की स्थिति ?
-पहले हरियाणा मे सिनेमा का ज्यादा नाम नही था शुरुआत में कुछ फिल्में आईं पर उसके बाद कुछ नहीं लेकिन रोहतक में फिल्म यूनिवर्सिटी होने की वजह से कुछ स्थिति बदलनी शुरु हुई है । स्टेज आप ने यहाँ अपनी एक नई और अहम भूमिका निभाई है जिससे यहां की कहानियाँ आगे आई और नये युवाओं को एक प्लेटफॉर्म मिला
-कौन पसंद हैं एक्टर्ज में से ?
-माधुरी दीक्षित को बचपन से ही बोहत पसंद करती हू उनकी अदाकारी उनका डांस कमाल है आज के समय की अभिनेत्री मे राधिका आप्टे और तृप्ति दिमारी ।
-कोई पुरस्कार ?
-अमर उजाला 2022 में हरियाणा क्वीन रही । तायक्वोंडो में कई सारे मैडल हासिल किये
-आगे क्या लक्ष्य ?
बस जीना चाहती हू किरदारों में, मुझे जीना है किरदारों में भावों मे बहना है महसूस करना है ज़िंदगियों को रूह तक पहुँचकर ।