रोहतक शहर के विकास के लिए हर स्तर पर लडूंगाः विधायक बतरा

आभार जताते हुए कहा, संकल्प पत्र पूरा करना रहेगी प्राथमिकता।

रोहतक शहर के विकास के लिए हर स्तर पर लडूंगाः विधायक बतरा

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक भारत भूषण बतरा ने शहर के सभी मतदाताओं, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व गठबंधन के सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी ये जीत आप सभी को समर्पित है। उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का भी उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया।

विधायक निर्वाचित होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारत भूषण बतरा ने कहा कि रोहतक का विकास उनके लिए अहम मुद्दा है और ये सभी के लिए महत्वपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि शहर के विकास के लिए भाजपा के नेता भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपना योगदान देंगे। बतरा ने कहा कि रोहतक में स्वच्छ पेयजल, जलभराव, ठप्प सीवरेज, कूड़ा प्रबंधन आदि की बड़ी समस्या है। किला रोड व मालगोदाम रोड का बुरा हाल है, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि रोहतक शहर को माइक्रो डेवलपमेंट की आवश्यकता है।

बतरा ने कहा कि रोहतक विधानसभा का ये चुनाव कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के मार्गदर्शन में उन्होंने पूरी नैतिकता, सच्चाई और राजनीतिक मर्यादा के साथ लड़ा। उन्होंने कहीं भी अपने नैतिक मूल्य के साथ समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले वे अपने जिस संकल्प पत्र के साथ शहर की हर गली हर बाजार में गए, वे आज उसी संकल्प पत्र के लिए संकल्पित और वचनबद्ध है। बतरा ने कहा कि भले ही कांग्रेस की सरकार न बनी हो ,लेकिन वर्तमान सरकार के साथ वे अपने शहर के विकास के लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे। बतरा ने कहा कि उनका वादा है कि अपने शहर के नागरिकों को गंदा पानी नहीं पीने देंगे, चाहे सड़क पर आंदोलन करना पड़े चाहे या फिर विधानसभा में लड़ाई लड़नी पड़े। बतरा ने कहा कि शहर की दूसरी सबसे बड़ी समस्या सफाई व्यवस्था के लिए भी वे लड़ेंगे।

बतरा ने कहा कि शहर की बड़ी विकराल समस्या ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ नियमित संवाद और स्थानीय नागरिकों के सुझाव के आधार पर पहले चरण में योजना बनाकर उसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक निधि के अतिरिक्त रोहतक शहर को गड्ढा मुक्त करने के लिए सरकार से भी पैसा जारी करवाया है। शहरवासियों को असुविधा न हो, इसके लिए एक प्रभावी योजना बनाकर जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शहर के लिए एक विशेष राहत पैकेज की मांग भी करेंगे।