युवाओं के व्यक्तित्व विकास में भूमिका निभा सकूं: ज्योति राज
-कमलेश भारतीय
युवाओं के व्यक्तित्व विकास में कोई भूमिका निभा सकूं , यही तमन्ना है मेरी । यह कहना है अंग्रेजी की प्राध्यापिक, मोटिवेशन स्पीकर, रंगकर्मी और कवयित्री ज्योति राज का ! वे इन दिनों मुरथल के गवर्नमेंट काॅलेज में कार्यरत हैं ।
-कहां की मूल निवासी ?
-रोहतक के निकट भापड़ोदा की ।
-शिक्षा दीक्षा कहां कहां ?
-रोहतक की महर्षि दयानंद विश्विद्यालय से एम ए अंग्रेजी और एम फिल । पंजाब विश्वविद्यालय से पीएचडी और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से जनसंचार में डिप्लोमा ।
-पहली जाॅब ?
-टीकाराम गर्ल्स काॅलेज में अंग्रेजी प्राध्यापिका पूरे बारह साल !
-फिर ?
-गवर्नमेंट काॅलेज , मुरथल में । बीच में डेढ़ वर्ष रोहतक के गवर्नमेंट काॅलेज भी रही ।
-परिवार ?
-माता पिता शिक्षक । पिता कृष्ण कुमार अब नहीं रहे ।।मां कमला राठी भी शिक्षिका व कवयित्री हैं । अब सेवानिवृत । पति डाॅ राजबीर मुरथल के तकनीकी विश्वविद्यालय में प्राध्यापक । एक बेटा अर्जुन जो क्रिकेट खिलाड़ी भी है ।
-जब काॅलेज में थीं तब क्या गतिविधियां रहीं ?
-थियेटर में भाग लिया । मंच संचालन किया और काव्य लेखन !
-कोई पुरस्कार?
-श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार । एन एस एस में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार । मुख्यमंत्री और राज्यपाल द्वारा सम्मानित !
-कौन हैं प्रेरक ?
-मेरे माता पिता !
-कोई पुस्तक ?
-सपनों के पैर नहीं होते ! हंस प्रकाशन , दिल्ली से !
-क्या है लक्ष्य ?
-युवाओं के लिये कोई भूमिका निभा सकूं !