विद्यार्थियों के कौशल वर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है आईएचएम प्रशासन: विकास देशवाल

आईएचएम में “पेयकला" तथा "कलनरी कैनवास" कार्यशाला 11 अप्रैल को। 

विद्यार्थियों के कौशल वर्द्धन के लिए प्रतिबद्ध है आईएचएम प्रशासन: विकास देशवाल

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में 11 अप्रैल को "पेयकला" तथा "कलनरी कैनवास" नामक कार्यशालाओं का  आयोजन किया जाएगा। 

कार्यशाला कोऑर्डिनेटर एवं आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि क्रेमिका  कंपनी के सौजन्य से आयोजित की जा रही इस कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के मॉकटेल बनाने की विधियां और तकनीकें सिखाई जाएंगी। साथ ही, विभिन्न व्यंजन जैसे पिज़्ज़ा, पास्ता, सैंडविच, सलाद आदि बनाने सिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान प्रशासन विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों से कौशलयुक्त करवाकर बेहतरीन रोज़गार अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में प्रतिष्ठित खाद्य सामग्री उत्पादक कंपनी क्रेमिका के सहयोग से इस कौशलवर्द्धक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगी। 

 

विकास देशवाल ने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में कक्षा 12वीं की परीक्षा दे चुके 50 छात्रों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इन कार्यशालाओं में निःशुल्क भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक  किसी भी कार्य दिवस पर संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आईएचएम की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।