आईएचटीएम एलुमनी दीपांकर का बतौर मेस मैनेजर सैनिक स्कूल कुंजपुरा में चयन
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म (आईएचटीएम) के एलुमनी दीपांकर का चयन सैनिक स्कूल कुंजपुरा में बतौर मेस मैनेजर हुआ है।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि दीपांकर संस्थान में संचालित होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी का छात्र रहा है। उन्होंने सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में बतौर मैस मैनेजर चयनित किए जाने पर एलुमनी दीपांकर को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रो. आशीष दहिया ने कहा कि पर्यटन एवं सत्कार वैश्विक स्तर पर तेजी से उभरता क्षेत्र है, जिसमें रोजगार के अपार अवसर हैं। उन्होंने कहा कि आईएचटीएम में संचालित पाठ्यक्रमों- मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी तथा मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवलिंग मैनेजमेंट में दाखिला प्रक्रिया जारी है। स्नातक पास विद्यार्थी 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।