फूड ट्रक ऑपरेशंस में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया आईएचटीएम ने

ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर तक।

फूड ट्रक ऑपरेशंस में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया आईएचटीएम ने

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) द्वारा फूड ट्रक ऑपरेशंस में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है।

 

आईएचटीएम के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि इस कोर्स को छात्रों को बढ़ते फूड ट्रक उद्योग में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और विशेषज्ञता से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है।

प्रो. आशीष दहिया ने कहा कि इस कोर्स का उद्देश्य खाद्य और आतिथ्य क्षेत्र की उभरती मांगों को पूरा करने वाली अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान करना है। इस कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी न केवल फूड ट्रक चलाने के सैद्धांतिक पहलुओं को सीखेंगे, बल्कि उन्हें वास्तविक समय के वातावरण में फूड ट्रक चलाने का व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा।

छह माह की अवधि का यह कोर्स महत्वाकांक्षी उद्यमियों, आतिथ्य उत्साही लोगों और खाद्य एवं पेय क्षेत्र में गतिशील व्यावसायिक रास्ते तलाशने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। इच्छुक उम्मीदवार विवि वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 है। अधिक जानकारी के लिए निदेशक, आईएचटीएम से संपर्क कर सकते हैं।