आईएचटीएम के विद्यार्थियों ने किया इंटर्नशिप के दौरान बेहतर कार्य-प्रदर्शन

आईएचटीएम के विद्यार्थियों ने किया इंटर्नशिप के दौरान बेहतर कार्य-प्रदर्शन

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के विद्यार्थियों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत प्रतिष्ठित होटल समूहों में इंटर्नशिप प्रशिक्षण किया।

निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि आईएचटीएम के विद्यार्थियों ने ललित ग्रुप ऑफ होटल्स, ताज होटल्स, आईटीसी ग्रुप, हयात ग्रुप, रेडिसन ग्रुप समेत अन्य प्रतिष्ठित इंडस्ट्री/ग्रुप में इंटर्नशिप की। प्रो. दहिया ने बताया कि आईएचटीएम के कई विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप के दौरान बेहतर कार्य-प्रदर्शन किया तथा उनके कार्य को सराहा गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में आईएचटीएम नामी-गिरामी होटल ग्रुप तथा टूरिज्म ग्रुप के साथ पार्टनरशिप करेगा, ताकि विद्यार्थियों को प्रोफेशनल प्रशिक्षण प्राप्त हो।

इंटर्नशिप उपरांत आईएचटीएम में आए विद्यार्थियों के साथ आईएचटीएम फैकल्टी ने संवाद करते हुए उनके कॅरियर को लेकर चर्चा की। इस दौरान प्रो. संदीप मलिक, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुमेघ मौजूद रहे।