आईआईएम के विद्यार्थियों ने गांव लाहली में ली ग्रामीण आंचल की योजनाओं और समस्याओं की जानकारी

आईआईएम के विद्यार्थियों ने गांव लाहली में ली ग्रामीण आंचल की योजनाओं और समस्याओं की जानकारी

रोहतक, गिरीश सैनी। रूरल एंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत जिला के विभिन्न गांव व सरकारी संस्थाओं का दौरा करने वाले निकला आईआईएम रोहतक का 15 सदस्य विद्यार्थी दल गांव लाहली पहुंचा। विद्यार्थियों ने सरपंच कश्मीरी कलसन सहित अन्य ग्रामीणों से गांव की विकासपरक योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से युवाओं में किसी भी प्रकार के नशे की प्रवृति व उसके निदान में ग्रामीणों की भूमिका के बारे में विचार जाने।

उल्लेखनीय है कि आईआईएम रोहतक का 15 सदस्यीय विद्यार्थी दल 18 से 22 नवंबर तक जिला के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीण विकास के साथ-साथ स्वास्थ्य, खेल, शिक्षा, कृषि आदि विषयों पर गहनता से अध्ययन करेंगे। डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने सोमवार को विद्यार्थियों के इस दल साथ विस्तार से बात कर उनको शुभकामनाएं दी।

विद्यार्थियों ने महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति की भी जानकारी ली कि सरकार किस प्रकार से उनके विकास और उज्जवल भविष्य के लिए कदम उठा रही है। विद्यार्थियों ने गांव में सरपंच के घर पर बाजरे की रोटी और लस्सी का स्वाद चखा। विद्यार्थियों की ठेठ हरियाणवी अंदाज में आवभगत की गई। इस दौरान डीडीपीओ राजपाल चहल और बीडीपीओ करतार सिंह के अलावा अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।