दोआबा कॉलेजिएट में प्रजातन्त्र में मतदाताओं के महत्व पर व्याख्यान आयोजित
जालन्धर, 7 फरवरी, 2022: दोआबा कॉलेज कैम्पस में स्थित दोआबा कॉलेजिएट सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में प्रजातन्त्र में मतदाताओं के महत्व पर ऑनलाईन व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डा. विनय गिरोतरा- राजनीती शास्त्र विभाग अध्यक्ष बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा- स्कूल इंचार्ज, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक परम्पराएं व मूल्यों की पालना करने हेतु चुनावों में निर्भीक होकर जात-पात, भाषा व धर्म से ऊपर उठकर अपने वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया। डा. विनय गिरोतरा ने कहा कि विद्यार्थियों को चुनाव के दौरान अपने मत का सही उपयोग कर राष्ट्रीय निर्माण की इस प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर इलेक्शन कमीशन द्वारा लाँच किए गए विभिन्न वोटर एजूकेशन एवं अवेयरनेस माड्यूलस जैसे कि वोटर हेल्पलाईन एप्प, अपने कैंडिडेट को जानिए एप्प तथा सी-विज़िल एप्प के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।