समाज निर्माण में भारतीय सेना का अहम योगदानः कुलपति प्रो. सुदेश

'सेना दिवस' पर भारतीय सेना के अटूट साहस और समर्पण को सराहा।

समाज निर्माण में भारतीय सेना का अहम योगदानः कुलपति प्रो. सुदेश
Source: IANS

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भारतीय सैनिकों के अमूल्य बलिदान और योगदान से देश का आमजन सुरक्षित है। एक सैनिक न केवल अपनी शहादत से देश को सींचता है, बल्कि समाज के निर्माण में भी सेना का अहम योगदान है। राष्ट्र व समाज के लिए किए जाने वाला इनका बलिदान अतुलनीय है। ये उद्गार भगत फूल सिंह महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश ने 77 वें 'सेना दिवस' पर भारतीय सेना के अटूट साहस और समर्पण की सराहना करते हुए व्यक्त किए।

कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए कई सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में हर प्रतिकूल परिस्थिति में भी डट कर खड़ी भारतीय सेना का अटूट साहस काबिले तारीफ है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष का भारतीय सेना दिवस “समर्थ भारत, सक्षम सेना” थीम के तहत मनाया जा रहा है। कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि महिला विवि में छात्राओं के लिए सी.डी.एस. प्रवेश परीक्षा की कोचिंग सुविधा उपलब्ध है, साथ ही अग्निवीर योजना की प्रवेश परीक्षा की कोचिंग भी प्रस्तावित है।   

15/1